Sunny Deol lose their temper to see 5 Bollywood actors- बॉलीवुड की दुनिया में अपने अभिनय से एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता सनी देओल इंडस्ट्री में भी अपने गुस्से के लिए मशहूर हैं. हाल ही में सनी की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) के रिलीज़ को 20 साल पूरे हुए हैं. फिल्म के जानदार डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं.
खासकर पाकिस्तान में हैंडपंप उखाड़ देने वाला सीन लोग अभी तक नहीं भूले हैं. बता दें, सनी देओल को बिना किसी लाग-लपेट के सीधी बात करना पसंद है. उन्हें गुस्सा भी जल्दी आता है यही वजह है कि उन्हें ये पांच अभिनेता तो फूटी आंख नहीं सुहाते हैं.
कई एक्टर तो ऐसे हैं जिनसे सनी ने सालों से बात नहीं की है. यही नहीं अनिल कपूर से तो वो इतना ख़फा हो गए थे कि उनका गला तक दबा दिया था.