Twitter FIR News: गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई पर 'फेक न्यूज', जानिए FIR में किस-किस के नाम

 

गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग पिटाई मामले में गलत खबर फैलाने के आरोप में पुलिस ने ट्विटर समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें मोहम्मद जुबैर, राना अयूब, द वायर, सलमान निजामी, मसकूर उस्मानी, समा मोहम्मद, सबा नकवी, ट्विटर Inc और ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम शामिल हैं।

 
Fact Check: 'फर्जी ताबीज' देने की वजह से हुई थी मुस्लिम बुजुर्ग पिटाई, झूठा निकला 'जय श्रीराम' वाला ऐंगल
Subscribe

हाइलाइट्स:

  • गाजियाबाद मामले में भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में ट्विटर इंडिया समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR
  • सभी आरोपियों पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप, गाजियाबाद के लोनी इलाके का मामला
  • मोहम्मद जुबैर, राना अयूब, द वायर, सलमान निजामी, ट्विटर Inc समेत 9 लोगों के नाम FIR में शामिल
  • गाजियाबाद
    गाजियाबाद के लोनी इलाके में मुस्लिम बुजुर्ग के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में यूपी पुलिस ने ट्विटर इंडिया समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। ट्विटर पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है। इससे पहले इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सवाल किया था जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार कर हिदायत दी थी कि यूपी को बदनाम न करें।

    एफआईआर में इनके नाम शामिल
    इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने बयान जारी करने के बाद बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने देर रात ट्विटर इंडिया समेत 9 लोगों के खिलाफ फेक न्यूज और धार्मिक भावना भड़काने के खिलाफ मामला दर्ज किया। इनमें मोहम्मद जुबैर (को फाउंडर ALT न्यूज), राना अयूब (वरिष्ठ पत्रकार, गुजरात फाइल्स की लेखक), द वायर (न्यूज वेबसाइट), सलमान निजामी (कांग्रेस नेता), मसकूर उस्मानी (कांग्रेस नेता), समा मोहम्मद (कांग्रेस प्रवक्ता), सबा नकवी (वरिष्ठ पत्रकार), ट्विटर Inc और ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम शामिल हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad