What is Android ?





पूरी दुनिया में अधिकतर लोग एंड्राइड मोबाइल का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन तब भी लोगों को जानकारी नहीं रहती  है अगर आज के समय में आप किसी से भी पूछेंगे कि आपके पास कौन सा मोबाइल है...
एंड्राइड एक Operating System है जो मोबाइल में इस्तेमाल किया जाता है. जिस प्रकार से लैपटॉप और डेस्कटॉप में WindowsLinux आदि ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है.
वर्तमान में भारत में सभी अधिक मोबाइल उपयोगकर्ता एंड्राइड के ही है। आप भी शायद Android Phone का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर Android का हिंदी क्या होता है, एंड्राइड का मतलब क्या है एवं एंड्राइड को किसने बनाया? एंड्राइड ने बहुत कम समय में खुद को बहुत बेहतर बनाकर पूरी दुनिया में एक महत्वपूर्ण मोबाइल प्लेटफॉर्म बन गया है और इसी का परिणाम है कि जब हम मोबाइल खरीदने जाते हैं तो एंड्राइड फोन ही खरीदना पसंद करते है। 

भारत के सभी घरों में घर का Android फ़ोन उपलब्ध हैलेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं जिन्को एंडराइड का सही मतलब पता चल जाएगा। इसलिए इस Android में हिंदी के माध्यम से हम आपको Android क्या होता है और Android का मतलब क्या होता है एवं Android की खोज कितने की आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पूर्ण विस्तार से बता रहे हैं, बस लेख को पूरा पढ़ना जरूरी है।
Operating System एक System Software होता है जो कि डिवाइस में हार्डवेयर तथा अन्य सॉफ्टवेयर को मैनेज करता है. जब भी हम किसी डिवाइस को On करते हैं तो Operating System सबसे पहले लोड होने वाला सॉफ्टवेयर होता है.










Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad